Intro
Menu

India में ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं : How to Earn Money Online in india

आज के समय में बहुत से लोग ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसकी तलाश में हैं। लेकिन, दुर्भाग्य से ऑनलाइन पैसे कमाने के सही तरीके नही जानते है, क्योंकि इंटरनेट पर कई फर्जी एजेंसियां, और फ्रॉड हो रहे है।

वैसे ऑनलाइन पैसा कमाना कोई मुस्किल काम नहीं है लेकिन इसके लिए आपको सही तरीके पता होना जरूरी है, तभी आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।

इस ब्लॉग में हम आपको Online Make Money के आसान तरीके बताएंगे तो कृपया ध्यान से पूरे ब्लॉग को पढ़े –

Earn Money Online के 10 तरीके

1.insurance सहायक बन कर

घर बैठे अच्छा पैसा कमाने में ये तरीका भी आपकी काफी मदद कर सकता है। आप किसी की एक Insurance कंपनी के साथ डील करके उसके लिए Insurance Sell कर सकते हो। इसमें आपकी कोई investment भी नही लगेगी और आप घर बैठे पैसा कमा सकते हो।

2. Freelance काम करके

आज के समय में यह तरीका काफी पॉपुलर है। इसमें भी आप Earn Money Online कर सकते हो। अगर आप Programing, Editing, Writing और designing में एक्सपर्ट हो तो आप इससे संबंधित Freelancer प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हो। Freelancer Projects देने में आपको Upwork, PeoplePerHour और Fiverr जैसे कई कम्पनी आपकी मदद कर सकती है। इनके साथ काम करने के लिए आपको सबसे पहले इनकी Official वेबसाइट पर जाके Sign Up करना पड़ेगा और अपनी Expertize के अनुसार डिटेल्स भर दे। ताकि जिसको भी आपकी प्रोफाइल में interest होगा वो आपको प्रोजेक्ट्स दे देगा।

3. Content Writing

अगर आप लिखने में अच्छे हो तो Earn Money Online के लिए ये तरीका आपके लिए अच्छा है। आप अपने clients को अच्छा खासा आर्टिकल लिख कर उनको दे सकते हो और उसके बदले में अच्छा खासा पेमेंट ले सकते हो। ये काम करने के लिए भी आपको Clients की जरूरत होगी जिसमें आपकी internshala, Freelancer और Upwork मदद कर देंगे।

4. Blogging Start करे

अगर आप लिखने मे अच्छे है लेकिन किसी और के लिए काम नहीं करना चाहते है तो Blogging शुरू कर दे। इसमें आपकी हेल्प WordPress और Blogger Panal कर देंगे जो की बिल्कुल फ्री है। बस आपको इन Platform पर Sign Up करना होगा और जिस भी Topic की आपको अच्छी जानकारी हो उसके बारे मे लिखते रहे। अगर आपका लिखने का तरीका और आपकी बताई हुई जानकारी सही रही तो गूगल आपकी वेबसाईट को रैंक करेगा जिससे की यूजर आपकी वेबसाईट से जानकारी ले सके। इस तरीके से भी आप Earn Money Online कर सकते है।

EarnKaro अपने ग्राहकों के लिए भारत का सबसे अधिक कमीशन देने वाला ऐप है। इस ऐप के जरिए आप महीने में 30000 या उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं। EarnKaro से पैसे कमाने के लिए आपको किसी निवेश की आवश्यकता नहीं है…..

5. Data Entry Job

इस काम के बारे मे आपने काफी सुना होगा ये तरीका भी काफी पोपुलर है। Data Entry Job से भी आप Earn Money Online कर सकते है। और घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको Trusted Platform का पता लगाना होगा क्योंकि इसके नाम से काफी फ्रॉड हो रहे है तो हम आपको पहले ही बता देते है की ये काम शुरू करने से पहले आप जिस के साथ भी ये काम कर रहे है उसकी जानकारी पता जरूर कर ले।

Earn Money Online

6. Travel Agent Job

यह एक कम महत्व वाला और आसान काम जो आप ऑनलाइन कर सकते हैं वह है ट्रैवल एजेंट या ट्रैवल प्लानर के रूप में काम ढूंढना। हालाँकि आजकल यात्रा की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है,लेकिन यह उन लोगों के लिए काफी परेशानी भरा हो सकता है जो काम में व्यस्त हैं या इंटरनेट से अपरिचित हैं। इस प्रकार, कई लोग इस प्रक्रिया में मदद के लिए ट्रैवल एजेंटों की तलाश करते हैं। और उसके बदले मे एजेंट को अच्छा पैसा देते है।

7. Translation Jobs Online

यदि आप कई भाषाएँ जानते हैं, तो आप Translater के रूप में भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। इस वैश्विक युग में, लोगों के लिए दस्तावेजों से लेकर वॉइस मेल, पेपर, उपशीर्षक और बहुत कुछ का अनुवाद करने की काफी मांग है। आप ऐसा काम विशेष अनुवाद एजेंसियों के साथ या फ्रीलांसिंग पोर्टल जैसे फ्रीलांस इंडिया, अपवर्क या ट्रूलांसर के माध्यम से पा सकते हैं।

आपकी कमाई भाषाओं की संख्या पर आधारित होगी, और जबकि आप अकेले भारतीय भाषाओं के माध्यम से पर्याप्त पैसा कमा सकते हैं, आप हमेशा अधिक कमा सकते हैं यदि आप एक विदेशी भाषा (जैसे फ्रेंच, रूसी, स्पेनिश, या जापानी) जानते हैं और उसके लिए प्रमाण पत्र रखते हैं। आम तौर पर, आपको प्रति शब्द भुगतान किया जाएगा, और आप भाषा के आधार पर प्रति शब्द ₹1 से ₹4 तक कमा सकते हैं।

निष्कर्ष- इस पूरे ब्लॉग मे हमने आपको बताया है की आप घर से केसे आसान तरीके से earn Money Online कर सकते है। और हमारी दी हुई जानकारी आपको केसी लगी इसके बारे मे हमे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए। ताकि हम ऐसे जरूरत भरी जानकारी आपको देते रहे।