Intro
Menu

Bajaj EMI Card कैसे बनाएं : How To Apply Bajaj Finserv emi Card

How To Apply Bajaj Finserv emi Card

Bajaj EMI Card बजाज Fintech Compney का ही हिस्सा है। Bajaj EMI Card से आप emi पर कुछ भी समान खरीद सकते है और इसमें no Cost Emi सुविधा भी मिल जाती है। Bajaj EMI Card से आप सामान लेके अपनी emi Online और Offline दोनों तरीके से करवा सकते है।

Bajaj EMI Card लेने का process काफी simple है। आप 5 मिनट के अन्दर Bajaj EMI card अपने मोबाइल से ही  activate कर सकते है। इस ब्लॉग मे हम आपको Bajaj EMI Card केसे बनाते है उसके बारे मे बताएंगे तो चलिए शुरू करते है-

Bajaj EMI card apply करने के लिए आपको Bajaj की official वेबसाईट पर जाना होगा। इस Bajaj EMI Card में आपको 2 लाख रूपए तक की limit मिलती है। जिससे आप Online और offline दोनों तरीके से सामान खरीद सकते है और बाद मे emi मे पैसा चुका सकते है।

Bajaj Emi Card LinkClick Here

Bajaj Emi Card के फायदे –

  • 100% digital process है इसके लिए आपको किसी भी एजेंट को Documents देने की जरूरत नहीं है।  
  • अगर आप eligible हुए तो आपको 30 second के अंदर approval मिल जाएगा।
  • 1million से ज्यादा product आप EMI पर ले सकते हैं।
  • 24 महीने तक की EMI आप इस card पर ले सकते हैं।
  • Multiple category के products आप इस card से EMI पर ले सकते हैं। जेसे – LED TV, Smartphone, Fridge, AC, Fashion, Sofa etc.
Bajaj Emi Card के फायदे

Bajaj EMI Card की Fees

बजाज Emi Card के fees की बात करें तो इस card के लिए आपको  449 रुपए+ 18% GST लगता है। और Annual Charge 117 Rs है लेकिन अगर आपने पूरे साल मे एक बार भी ये कार्ड इस्तेमाल कर लिया है तो आपसे किसी भी प्रकार की Annual Fee नहीं लेंगे।

आज के समय में बहुत से लोग ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसकी तलाश में हैं। लेकिन, दुर्भाग्य से ऑनलाइन पैसे कमाने के सही तरीके नही जानते है…Read More

बजाज फिनसर्व Emi Card अप्लाई डाक्यूमेंट्स

Bajaj EMI Card अप्लाई करने के लिए आपकी Age 21 साल से अधिक और 65 साल के कम होनी चाहिए।

  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Cancelled Cheque
  • Linked your Bank Account with Mobile Number

Bajaj Finance Card केसे बनाए –

बजाज Emi कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए गूगल क्रोम पर www.bajajfinserv.in लिखकर सर्च करे। और बजाज Emi Card Apply करने से पहले ध्यान रखे की जो भी नंबर आपका बैंक मे रजिस्टर है उसी नंबर को कार्ड के लिए उपयोग करे।

  • बजाज फिनसर्व के ऑफिसियल होम स्क्रीन पर आने के बाद Apply for loans को आगे Scroll करे।
  • अब EMI Card पर क्लिक करे।
  • अपना Mobile Number डाले और Apply पर क्लिक करे।
  • अब 6 अंकों के OTP डालने के बाद Submit पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आधार कार्ड, पेन कार्ड पर दिए डिटेल्स को डाले।

निम्न डिटेल्स सही से भरे –

  • Full Name
  • Date of Birth
  • PAN Number
  • Address PIN Code
  • Salaried या Self Employee

अब आप Male या Female है तो उस Gender को सेलेक्ट करने के बाद Proceed पर क्लिक करे इसके बाद आपका डिटेल्स वेरीफाई हो जाने के बाद Bajaj EMI Card लिमिट दिख जाएगा।

  • अब Bajaj EMI Card एक्टिवेट करने के लिए 530₹ (499inr+18% gst) पेमेंट करना होगा इसके लिए Pay Now पर क्लिक करे।
  • Payment Successful हो जाने के बाद Bajaj EMI Card बन गया है।

बैंक मे Zero Balance Account Open करना बहुत ही आसान है, अगर आप भी अपना Zero Balance Account किसी भी बैंक मे खुलवाना चाहते है और आपके पास पर्याप्त पैसा नहीं है घबराने की जरूरत नहीं है….Read More

Payment successfully हो जायेगा, इसके बाद अपना  EMI card activate करने के लिए आपको E-mandate सेट करना होगा।

Bajaj Emi Card

E–Mandate क्या होता है

E mandate  का मतलब है की जब भी आप इस Card से  EMI पर कोई सामान लेंगे। तो जो भी  EMI होगी वो  automatically आपके बैंक से कटती रहेगी,  तो E-mandate Set करने के लिए आपको Activate now पर click करेंगे।

इसमें आपको अपना Name, IFC code, account number डालना है। इसके बाद account type choose करना चुनना पड़ेगा। इसके बाद Registration mode Choose करना है। Net Banking और Debit Card में से, जो आप use करते हैं उसे select कर लीजिए।

अगर अब आपने Debit Card Choose किया है तो डेबिट कार्ड नंबर सबमिट करे और आगे प्रोसेस करे। अब आपके अकाउंट मे 1rs क्रेडिट हो जाएगा जिससे ये पता लग जाता है की आपका E–Mandate Process हो चुका है।

इस प्रकार से आप Bajaj EMI Card Online Apply कर सकते है और सामान खरीद कर उसके पैसे emi मे दे सकते है।

इस ब्लॉग मे हमने आपको Bajaj EMI Card Online Apply केसे कर सकते है उसके बारे मे बताया है तो ये जानकारी आपको केसी लगी हमे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए।